भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया चक्काजाम, यातायात व्यवस्था चरमराई

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राजधानी में राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद बीजेपी और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है. साथ ही एक दूसरे पर पत्थरबाजी भी की है. वहीं पुलिस के बीच-बचाव करने के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने शंकर नगर चौक पर बैठकर चक्काजाम कर दिया है, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरीके से चरमरा गई है. वहीं कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी है.

बता दें कि, भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में भाजपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई थी. इस दौरान BJYM जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता का सिर फट गया. वहीं युवा कांग्रेसियों ने भी बीजेपी कार्यलय एकात्म परिसर की दीवार पर लगे बैनर में प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव की फोटो पर कालिख फेंकी थी. जिसके बाद गुस्से में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन के सामने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान दोनों ओर से पत्थरबाजी भी देखने को मिली. वहीं कालिख पोतने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने शंकर नगर चौक में चक्काजाम भी किया, जिससे लोग काफी परेशान होते दिखे.