बीजेपी की छत्तीसगढ़ प्रभारी पुरंदेश्वरी ने नक्सल हमले में हुए शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। बीजेपी की छत्तीसगढ़ प्रभारी श्रीमती डी. पुरन्देश्वरी ने प्रदेश के नारायणपुर जिले में हुए नक्सली हमले पर गहरा दु:ख व्यक्त करते हुए इस हमले में शहीद जवानों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने इस हमले में घायल हुए जवानों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

अपने शोक सन्देश में श्रीमती पुरंदेश्वरी ने शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें यह भरोसा दिलाया है कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। श्रीमती पुरंदेश्वरी ने कहा कि लोकतंत्र में इस तरह के हमले हर हाल में अस्वीकार्य होने चाहिए। उन्होंने नक्सलियों के इस कायराना हरकत की निंदा की है।