कांग्रेस प्रत्‍याशी आकाश शर्मा के नामांकन पर बीजेपी की आपत्ति खारिज…

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर दक्षिण सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी आकाश शर्मा का नामांकन निरस्‍त करने की मांग खारिज कर दी गई है। बीजेपी ने आकाश शर्मा का नाम दो विधानसभा क्षेत्रों के वोटर लिस्‍ट में होने की जानकारी देते हुए नामांकन पर आपित्‍त करते हुए उसे निरस्‍त करने के लिए आवेदन दिया था।

रायपुर दक्षिण सीट के लिए नामांकन पत्रों की आज जांच चल रही है। इस दौरान बीजेपी की आपत्ति पर सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग ने आपत्ति खरिज कर दी है। इससे आकश शर्मा को बड़ी राहत मिल गई है।

बता दें कि बीजेपी के विधि प्रकोष्‍ठ की तरफ आकाश शर्मा का नामकांन निरस्‍त करने की मांग करते हुए जिला निवर्चन अधिकारी और सीईओ को ज्ञापन सौंपा गया था। बीजेपी का आरोप है कि आकाश शर्मा रायपुर दक्षिण के साथ ही बालोद विधानसभा के भी वोटर हैं।