सरकारी स्कूल में छात्रों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, 4 को आई गंभीर चोटें

Chhattisgarh Crimes

राजिम। शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल लोहरसी में छात्रों के बीच जमकर खूनी संघर्ष हुआ है. स्कूली छात्रों के दो गुटों में मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट हुई है. मामले थाने जा पहुंचा है.

मिली जानकारी के मुताबिक इस लड़ाई में 4 स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हुए हैं. पाण्डुका हॉस्पिटल में घायल छात्रों को भर्ती कर प्राथमिक उपचार किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पाण्डुका पुलिस मौके पर पहुंची. लड़ाई की स्थिति को नियंत्रण में कर लिया. वहीं घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार के बाद परिजनों के साथ थाने भेजा गया है.

घायल छात्रों से बयान लिए जा रहे हैं. पूरी घटना पाण्डुका थानाक्षेत्र के ग्राम लोहरसी की है. जहां दो गुटों में जमकर लात घूसे और पत्थरबाजी हुई है. दोनों तरफ से पथराव हुआ है.

Exit mobile version