मैनपुर के साप्ताहिक गुरुवार बाजार में बोडा 200 रूपये पाव में बिका

Chhattisgarh Crimes

पूरन मेश्राम/मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपर में अब सप्ताह में दो बाजार शुरू हो गई है। सोमवार और गुरुवार जिसमें मैनपुर कला की गुरूवारी बाजार में बोडा 200 रूपये किलो में बिका। ज्ञात हो कि वनांचल क्षेत्र मे रहवासियों को बोड़ा (मसरूम) निकालने बड़ी दिक्कत होती है। एक छोटा सा लकड़ी पकड़ करके पूरी तरह बकुला की तरह ध्यान लगाते हैं तब जाकर के जात बोड़ा मिलता है।जिसमे स्वादिष्ट अधिक होता है।बोडा़ सराई झाड़ के नीचे मे मिलता है इसलिए उसे सराई बोड़ा भी कहते हैं।बोड़ा सब्जी के स्वाद के कायल लोग रहते है।

इसलिए बोड़ा खरीदने के लिए लोग दूर-दूर से वनांचल क्षेत्र में आते हैं। मैनपुर कला की गुरुवारी बाजार में बोडा़ बेच रहे उर्मिला नेताम ने बताया कि 200 रूपये पाव बिक रहा है।किलो 800 रूपए हो गया है वहीं बस्तर में बताया जा रहा है 1500 रूपये किलो बोड़ा बिक रहा है। बोड़ा की मांग अधिक होने से कीमत बढ़ जाती है।गांव देहात में बोडा़ सब्जी खाने के मन होता है तो बोड़ा निकालने के लिए ग्रामीण टोली बनाकर निकल जाते हैं और बगुला की तरह ध्यान लगाते हुए लकड़ी के काड़ी से बोडा निकाला जाता है। जिसे टोकरी में रखते हुए अच्छी तरह पानी से धोने पर बोड़ा साफ एवं स्वच्छ सफेद कलर में दिखता है। जिसको काटकर सब्जी बनाते हैं।