धमतरी। छत्तीसगढ़ में धमतरी जिले के नगरी इलाके में मां-बेटे की लाश मिली है। घर के कमरे में 10 साल के बेटे का शव मिला है। वहीं घर के कुएं में मां की डेड बॉडी मिली है। मामला नगरी थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, नगरी के वार्ड नंबर 15 में पेशे से ड्राइवर निरंजन साहू अपने परिवार के साथ रहता था, जो कुछ दिनों से बाहर था। इसी दौरान शनिवार सुबह आसपास के लोगों ने बाड़ी के कुएं में उसकी पत्नी लता बाई साहू की लाश देखी। इसके बाद घर के लोग घर के अंदर गए, वहां 10 साल के बेटे हिमांशु की भी लाश पड़ी थी।
हत्या कर कुएं में कूदने की आशंका
एसडीओपी नगरी, मयंक रणसिंह ने कहा कि, पोस्टमॉर्टम के बाद ही जांच में मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल यह आशंका जताई जा रही है कि, महिला लताबाई ने बेटे की हत्या कर कुएं में कुदकर खुदकुशी की होगी। नगरी पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और जांच में जुट गई है।
उधर, पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। महिला के पति को भी बुलाया गया है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है। मगर इस संबंध में कोई अधिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। पुलिस इस केस में अलग-अलग एंगल से जांच शुरू की है।
नाले के पास मिली व्यक्ति की लाश
वहीं धमतरी के जैसा ही एक मामला बिलाईगढ़ से सामने आया,जहां बिलटिकरी गांव में एक अज्ञात शख्स की लाश मिली है। नेशनल हाईवे से लगे नाले में मिली लाश के बाएं हाथ में भवानी लिखा हुआ है। जिसकी उम्र करीब 30 से 40 साल हो सकती है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरपंच को दी थी, जिसके बाद सरपंच ने थाने में इसकी जानकारी दी थी।