ब्रेन कैंसर से जूझ रही मां के इलाज के लिए बेटी ने सोनू सूद से मांगी मदद, ट्वीट कर लिखा- आपरेशन की तैयारी कीजिए

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। कोरोना काल में लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद करने वाले मसीहा बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद लगातार लोगों की मदद कर रहे हैं। कभी वे गरीब बच्चे की पढ़ाई का जिम्मा उठाते नजर आते हैं तो कभी दूसरे राज्य में फंसे लोगों को उनके घर पहुंचाते हुए नजर आते हैं। इसी क्रम में अब अभिनेता सोनू सूद गुवाहाटी की बेटी की पुकार सुनकर ब्रेन कैंसर से जूझ रही उनकी मां की मदद के लिए आगे आए हैं। दरअसल अनामिका मिश्रा ने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर लिखा- सोनू सर मैं गुवाहाटी से हूं। मेरी माँ ब्रेन कैंसर से पीड़ित हैं और उन्हें तुरंत आपरेशन की जरूरत है। हम आशाहीन हैं और आप एकमात्र आशा हैं। आप राष्ट्र के भाई हैं। मेरा विनम्र निवेदन सोनू सूद कृपया हमारी मदद करें और माँ को बचाएं।

इस ट्वीट पर एक्टर सोनू सूद ने तुरंत रिप्लाई देते हुए रीट्वीट किया। लिखा कि आपरेशन की तैयारी कीजिए। अगले हफ़्ते आपकी मां एक दम तंदुरुस्त होंगी। मां तो मां ही होती है।

अभिनेता सोनू सूद को सोशल मीडिया के जरिए हजारों हेल्प मैसेज आ रहे हैं। उन्होंने खुद ट्वीट कर ये आंकड़े सावर्जनिक किए हैं। वहीं दूसरी ओर कई लोग अब अभिनेता सोनू सूद को भगवान की तरह पूज भी रहे हैं। वहीं रोजाना मिले रहे हेल्प मैसेज पर सोनू सूद ने कहा कि एवरेज आंकडे़ देखे तो करीब इतनी रिक्वेस्ट मुझे रोज मदद के आते हैं। एक इंसान होने के तौर पर ये असंभव है कि आप हर किसी तक पहुंच पाएं। लेकिन फिर भी मैं अपनी पूरी कोशिश करता हूं। मुझे माफ करें अगर मैं आपके मैसेज का जवाब नहीं दे पाया हूं तो। दरअसल सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा है कि 1137 मेल, 19000 फेसबुक मैसेज, 4812 इंस्टा मैसेज और 6741 ट्विटर मैसेज। ये एक के हेल्प मैसेज हैं।

Exit mobile version