अमूल के डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का विज्ञापन देकर लुटे लाखों, फिर नहीं भेजा माल, कंपनी से संपर्क किया तो उड़ गए होश, एफआईआर दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक व्यक्ति से अमूल कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बनाने का विज्ञापन देकर लाखों रुपए लूटने का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि देवेंद्र नगर निवासी महेश कुमार वखारिया ने मार्च के माह में लॉकडाउन के दौरान इंटरनेट में अमूल इंडिया लिमिटेड का एक विज्ञापन देखा था, जिसमें वितरक नियुक्त करने की बात लिखी थी। उन्होंने आनलाइन आवेदन भी किया था, जिसके बाद उन्हें एक माह पश्चात फोन आया कि उनका आवेदन स्वीकृत हो चुका है। उन्हें पंजीयन राशि 50 हजार रुपए जमा करनी होगी जिसे महेश ने एफआईआर के माध्यम से भेजा। इसके बाद पुन: उसे फोन आया व 1 लाख रुपए बतौर सुरक्षा निधि के रूप में जमा करने की बात कही जिसे भी महेश ने आरटीजीएस के माध्यम से भेजा।

महेश को कुछ समय बाद फिर फोन आया जिसमें उनसे कहा गया कि उन्हें 10 लाख रुपयों का माल भेजा जा रहा है, जिसकी 50% अग्रिम राशि दो किस्तों में जमा करें जिसे महेश द्वारा पुन: जमा किया गया। इसके बाद मोबाइल धारक अमित देशमुख से संपर्क करने पर वह टालमटोल करने लगा व कुछ समय पश्चात फोन नहीं उठा रहा था तथा माल भी नहीं भेजा, इस पर संदेह होने से महेश ने इस बात को अमूल इंडिया की मूल कंपनी से संपर्क कर बताया तो उनके होश उड़ गए, कंपनी ने साफ तौर पर कह दिया कि ऐसी कोई भी स्किम उनके द्वारा नहीं चलाई गई है। पुलिस में पीड़ित की शिकायत पर आरोपी अमित देशमुख के खिलाफ कढउ की धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

Exit mobile version