मजदूर पलायन को लेकर समाचार बनाए जाने से नाराज हुआ भट्ठा दलाल…
रामकृष्ण दुबे/महासमुंद। जिले में बागबाहरा, झलप, और कोमाखान से बड़ी संख्या में मजदूर पलायन कर रहे हैं। जिसको न्यूज चैनल ने प्राथमिक के साथ प्रकाशित किए थे। जिसमें कोमाखान क्षेत्र का पलायन करवा रहे दलालों का अजगर जिसका नाम जगत गुप्ता जो कि बड़े मात्रा में मजदूरों का पलायन जारी है, उन्होंने अभी 07 नवंबर को चार पत्रकारों को भी धमकी दिया था कि मेरे मामले में दखलंदाजी मत करें तुम लोगों को जान से मरवा सकता हूं ।
उसी कड़ी में आज एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां महासमुंद जिले में हो रहे अवैध मजदूर पलायन को लेकर समाचार बनाए जाने पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शर्मा को भट्ठा दलाल जगत गुप्ता के द्वारा कट्टा दिखाकर जान से मारने की धमकी दी गई ।साथ ही साथ दिलीप शर्मा के के परिवार वालों को भी फोन करके धमकाया जा रहा है जिस पर कोमाखान थाने में शिकायत दर्ज करा कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई ।
बता दे इन दिनों महासमुंद जिले में मजदूर दलालों द्वारा बेखौफ होकर मजदूरों का अवैध पलायन कराया जा रहा है ।जिसकी शिकायत बार-बार होने के बाद भी प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं हो रही है ।
जिससे व्यथित होकर बागबाहरा क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार दिलीप शर्मा के द्वारा समाचार डिजिटल मीडिया के प्लेटफार्म पर प्रसारित किया गया था । जिससे नाराज होकर जिले के सबसे बड़े भट्ठा दलाल जगत गुप्ता के द्वारा अपने लठैतों के साथ आज समाचार संकलन में निकले पत्रकार श्री शर्मा को घेर कर हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी गई ।साथी परिवार वालों को भी देख लेने की बात कहते हुए कट्टा दिखाते हुए शर्मा को धमकाया गया ।जिसकी शिकायत कोमाखान खाने में दर्ज कराई गई है। अब देखना यह है कि कानून बड़े या दलाल. क्योंकि दलाल बार बार कानुन को अपने जेब रखता हूं करके बोलते आ रहे हैं। यदि कानून पत्रकार कि आवेदन का निराकरण नहीं किया तो पत्रकार संघ करेंगे धरना प्रदर्शन। जिसमें सभी पत्रकार साथी ने हामी भरी है।
वहीं पत्रकार संघ ने भट्टा दलाल के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है ।