कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में चोर दुल्हन से मारपीट कर सोने-चांदी के जेवरात लूट कर भाग गए। मामला मानिकपुर चौकी क्षेत्र का है। शारदा विहार सामुदायिक भवन में 2 दिन पहले सीतामढ़ी निवासी रवि यादव की बहन पूजा यादव का शादी थी।
हल्दी की रस्म के बाद मेहमान और पूरा परिवार अपने अपने कमरे में सो गए। दुल्हन भी अपने कमरे में आराम कर रही थी। पीछे का दरवाजा खुला हुआ था। इस दौरान अज्ञात चोर कमरे में घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे थे।
इस दौरान दुल्हन पूजा यादव की नजर पड़ी और वह चिल्लाने लगी। इस दौरान बदमाश दुल्हन से मारपीट करते हुए सोने-चांदी के जेवरात और 50 हजार कैश लेकर भाग गए। इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की गई।
नाबालिग आरोपी पुलिस की हिरासत में
पुलिस ने मामले का गंभीरता से लेते हुए आसपास लगे CCTV कैमरे को खंगाला। जिसकी मदद से एक अपचारी बालक को पकड़ा गया। नाबालिग के कब्जे से सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए। एक और आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
चौकी प्रभारी ने कन्यादान के रूप में की मदद
चोरी की घटना की अगली सुबह बारात आने वाली थी। रवि यादव का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर है। दुल्हन और उसके भाई के आंखों में आंसू देख प्रभारी ने मानवता दिखाते हुए 20 हजार रुपए कन्यादान के रूप दिए।
परिवार ने चौकी प्रभारी का जताया आभार
रवि यादव ने बताया कि जो भी पैसे थे और सोने चांदी थे उसे चोर लूट ले गए। परिवार के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ। चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू ने 20 हजार नकद देकर उनकी आर्थिक सहायता की। पीड़ित परिवार ने सहयोग के लिए चौरी प्रभारी का आभार व्यक्त किया।
मुख्य आरोपी की तलाश जारी
ASP यूबीएस चौहान ने बताया कि शादी के दौरान चोरी के मामले में नाबालिग बालक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से सोने चांदी के जेवरात बरामद किए गए। वहीं एक मुख्य आरोपी अभी भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।