
बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार से दिल को दहला देने वाली बेहद दुखद खबर सामने आई है। यहां एक सड़क हादसे में जीजा और साले की मौत हो गई। खबरों के अनुसार दोनों एक शादी समारोह से वापस घर लौट रहे थे। इधर, घटना के बाद जीजा-साले की मौत से उनके घरों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी एक ही दिन हुई थी। यह घटना पलारी थाना क्षेत्र की है।