फोटोग्राफर के सूने मकान में चोरों ने की सेंधमारी, नकद सहित सोने-चांदी के जेवर पार

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में लाकडाउन के दौरान गृहग्राम गए फोटोग्राफर के सूने मकान का कुंदा उखाड़कर चोरों ने नकद और सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। तखतपुर के तोताकापा में रहने वाले दिनेश कुमार पटेल(34 वर्ष) मंगला सबस्टेशन के पास योगेश पांडेय के मकान में किराए पर रहते हैं। वे यहां आजाद चौक में फोटो स्टूडियो चलाते हैं। जिले में लाकडाउन के कारण वे मंगलवार की शाम छह बजे अपने मकान में ताला लगाकर गृहग्राम चले गए थे। बुधवार की सुबह उनके पड़ोसी ने फोन कर बताया कि मकान दरवाजा खुला है।

इस पर वे अपने भाई उमेश के साथ शहर आए। इस दौरान उन्होंने देखा कि दरवाजे का कुंदा उखड़ा हुआ है। कमरे में रखी आलमारी से चोरों ने 40 हजार स्र्पये नकद, सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायल को पार कर दिया था। पीड़ित ने आसपास के लोगों से इस संबंध में पूछताछ की। इस पर एक संदेही का नाम सामने आया था। वहीं, संदेही युवक भी अपने घर से गायब थ। इसके बाद उन्होंने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है।प्लास और गमछा छोड़ गया चोर पीड़ित ने बताया कि उनके मकान में एक प्लास और गमछा पड़ा है। उन्होंने आशंका जताई कि प्लास और गमछा चोरों का हो सकता है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उन्हें पड़ोस में रहने वाले एक युवक पर संदेह है। इस पर पुलिस पूछताछ के लिए युवक के घर गई थी। इस दौरान युवक अपने घर से बाहर था। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।