प्रयागराज से छत्तीसगढ़ आ रही बस पलटी : 1 यात्री की मौत,15 घायल, 6 की हालत गंभीर

Chhattisgarh Crimes

कवर्धा। कवर्धा में सोमवार सुबह प्रयागराज से आ रही यात्री बस पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई है, जबकि 15 घायल हैं। इनमें 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य किया गया। हादसा कुकदूर क्षेत्र में हुआ है।

जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज से मध्य प्रदेश नंबर की बस एमपी 18 P 0383 सोमवार सुबह करीब 9 बजे बेमेतरा जा रही थी। अभी बस कवर्धा-बेमेतरा बार्डर पर पंडरिया ब्लॉक के बजाग-कुकदुर मार्ग पर हनुमत खोल के पास पहुंची थी कि अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते ही चीख-पुकार मच गई। हादसा होते देख आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

हादसे के समय बस में 60 यात्री थे। इनमें से 15 लोग घायल हैं। जबकि एक यात्री की मौत हो गई है। अभी घायलों और मृतक यात्री को लेकर जानकारी सामने नहीं आ सकी है। सभी घायलों को स्थानीय सरकारी अस्पताल में ले जाया गया है। यहां के डॉक्टर पी साधु ने बताया 7 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी का प्राथमिक उपचार जारी है। अभी हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है।

Exit mobile version