कुम्हारी में कर्मचारियों से भरी बस खाई में गिरी, 12 लोगों की मौत, 15 से ज्यादा घायल, PM और CM ने जताया दुख

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कुम्हारी टोल प्लाजा के पास कर्मचारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में जा गिरी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा कि इस हादसे में 15 लोग घायल हैं. इनमें तीन गंभीर घायलों को एम्स रायपुर भेजा गया है. बाक़ी घायलों को दुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य में जुट गई है. मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौजूद हैं. वहीं सीएम विष्णुदेव साय ने शोक जताते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि दी है.

बताया जा रहा कि यह हादसा कुम्हारी में खपरी रोड पर मुरुम खदान में हुआ है. केडिया डिस्टलरी के कर्मचारी प्लांट से बस में सवार होकर लौट रहे थे तभी यह हादसा हुआ है. बस में 40 लोग सवार थे. सभी घायलों को रायपुर और दुर्ग अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सीएम ने जताया दुख

वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि “दुर्ग के कुम्हारी के पास निजी कंपनी के कर्मचारियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में 14 कर्मचारियों के निधन का समाचार प्राप्त हो रहा है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं। दुर्घटना में घायल कर्मचारियों के ईलाज का समुचित प्रबंध किया गया है। मैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।”

पीएम मोदी ने जताया दुख

दुर्ग में हुए हादसे को लेकर पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट किया है। पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा है कि “छत्तीसगढ़ के दुर्ग में हुआ बस हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है।”

डिप्टी CM ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई

डिप्टी CM विजय शर्मा ने कहा कि, घायलों और उनके परिजनों से बात हुई है। घायलों ने बताया कि, बस की लाइट ही नहीं जल रही थी। इसके चलते बस स्लिप होकर खाई में जा गरी। डिप्टी CM ने कहा कि, जांच होने के बाद बाकी बातें स्पष्ट होंगी।

विजय शर्मा ने कहा कि, फैक्ट्री की ओर से श्रमिकों की सुरक्षा प्रबंध, बीमा तमाम चीजों की जांच होगी। एक घायल का कहना है कि 20 साल से ऐसे ही आ-जा रहे थे। उन्होंने कहा कि, जो दोषी होगा, जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि, घायलों के बेहतर से बेहतर इलाज के निर्देश दिए गए हैं। AIIMS में भर्ती 2 लोगों की हालत गंभीर है।

हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश, मृतक आश्रितों को 10-10 लाख रुपए

दुर्ग की कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं। वहीं केडिया डिस्टलरी ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख, एक सदस्य को नौकरी और घायलों के इलाज का पूरा खर्च उठाने की घोषणा की है। अब तक कुल 10 लोगों को रायपुर एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनमें 6 महिलाएं और चार पुरुष शामिल हैं।

हादसे के बाद बस से घायलों को निकालने का काम जारी है।

मोबाइल और टॉर्च की रोशनी से बस को देखते हुए लोग।