सूरजपुर। एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के खुली खदान में कार्यरत कर्मचारियों को जरही से माइंस ले जाती बस अनियंत्रित होकर सुखदेवपुर के समीप बाकी नदी में जा गिरी। जिसमें 32 कर्मचारियों के घायल होने की खबर है, सभी घायलों को बस से निकाल प्राथमिक उपचार हेतु भटगांव हॉस्पिटल लाया गया है। वही कई कर्मचारियों की स्थिति नाजुक होने की स्थिति में डॉक्टरों द्वारा अंबिकापुर जीवन ज्योति हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक एसईसीएल भटगांव क्षेत्र के खुली खदान में कार्यरत कर्मचारियों को आवासीय कॉलोनी से माइंस तक आवागमन करने हेतु प्रबंधन की ओर से बस की सुविधा मुहैया कराई गई है। रोज की तरफ आज भी सभी कर्मचारी बस में सवार होकर निर्धारित समय अवधि में अपने अपने कार्य स्थल जा रहे थे।
इसी बीच सुखदेवपुर के समीप बाकी नदी पर स्थित पुल के ऊपर बड़ा गड्ढा होने के कारण ड्राइवर के द्वारा तेज रफ्तार में कटिंग करने के दौरान बस अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिरने की खबर हैं। सुचना मिलते ही केरता पुलिस एवं एसईसीएल प्रबंधन की आला अधिकारियों की टीम एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन कर सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाले गए.