रायगढ़ में व्यवसायी ने लगाई फांसी, शव यात्रा में पहुंचे लोगों ने हाथों में तख्ती लिए की नारेबाजी

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक व्यवसायी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव उसकी दुकान के पीछे गोदाम में मिला है। मृतक का नाम मयंक मित्तल था और बालाजी डोर फर्म का संचालक था। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे मालधक्का रोड मोहल्ले की है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार की दोपहर व्यवसायी मयंक मित्तल की लाश उसी के दुकान के पीछे बने गोदाम में मिली। युवक का शव साड़ी के फंदे से लटका हुआ था। घटना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजन सहित कई व्यवसायी मौके पर पहुंचे। लोगों का कहना हैं कि भीम सिंह मित्तल पिछले पांच सालों से जुआ-सट्टा की लत में पड़ गया था। कहा ये भी जा रहा है कि इसी वजह से उसके ऊपर काफी उधारी भी थी। लेनदार लगातार रुपयों को लेकर दबाव बना रहे थे। व्यवसायी कुछ समय से परेशान भी था। आशंका जताई जा रही है कि शायद इसी दबाव के चलते उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया होगा।

इस घटना से दुखी रायगढ़ के कई व्यापारी और आमजन व्यवसाय मयंक मित्तल की शव यात्रा में पहुंचे और हाथों में तख्ती लिए जुआ सट्टा और खाइवालों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। साथ ही रायगढ़ पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच करने की बात कर रही है।