मनेंद्रगढ़. बीती रात मनेंद्रगढ़ से लगे बेलबहरा में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हैं, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक, कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. इसके बाद कार में आग लग गई और देखते-देखते कार धू-धू कर जलने लगी. तभी एक राहगीर ने फेसबुक लाइव कर लोगों से मदद की गुहार लगाई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
बीती रात मनेंद्रगढ़ से लगे बेलबहरा में अचानक कार में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई, वहीं 6 लोग घायल हैं, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. pic.twitter.com/v4Y95b4hCe
— Ganpat Lal (Sahu) (@GanapatGautam) December 13, 2022
राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 में मनेंद्रगढ़ अंबिकापुर मार्ग पर देर रात सूरजपुर से एक कार में सवार लोग कोतमा की ओर आ रहे थे. तभी बेलबहरा के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई. इसके बाद कार में आग लग गई और देखते-देखते कार धू-धू कर जलने लगी.
कार में आग लगा देख राहगीर ने फेसबुक लाइव कर लोगों से मदद की गुहार लगाई. इस दौरान सड़क से गुजर रहे लोगों ने किसी तरह कार में सवार लोगों को बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार में सवार लोगों को बाहर निकाला. कार में 8 लोग सवार थे, जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं छह लोग घायल हैं, जिसे जिला अस्पताल बैकुंठपुर भर्ती कराया गया है.