खड़ी ट्रक से जा टकराई कार, दो की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

Chhattisgarh Crimes

बालोद. पुरूर थाना क्षेत्र के मरकटोला घाट के पास सड़क हादसा हो गया. जिसमें शादी कार्यक्रम से वापस लौट रही तेज रफ्तार कार खड़ी ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं 4 लोगों की हालत नाजुक है. फिलहाल घायलों को धमतरी जिला अस्पताल में इलाज के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक परिवार के लोग कांकेर जिले के लखनपुरी से शादी कार्यक्रम अटेंड कर रायपुर वापस जा रहे थे. तभी अचानक इनकी तेज रफ्तार गाड़ी खड़ी ट्रक से जा टकराई. जिससे एक महिला और एक लड़के की मौत हो गई. वहीं घटना में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल सभी घायलों का रायपुर में इलाज चल रहा है. जहां सभी की हालत नाजुक बताई जा रही है.

Exit mobile version