पूरन मेश्राम/मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के अंतर्गत घर पहुँच नल जल योजना के अन्तर्गत कार्य किया जा रहा है।जिसमें बड़ी लापरवाही बरती गई है। गड्ढे खोद कर ठेकेदारों द्वारा वैसा ही छोड़ दिया जा रहा है। जिससे राहगीरों को चलने में बड़ी परेशानी हो रही है।भंयकर आफत तब आई जब उस गढ्ढे मे अचानक मवेशी गिर गई हम बताने जा रहे है।
विकासखंड मुख्यालय मैनपुर से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर बसा ग्राम पंचायत बोईरगांव के आश्रित ग्राम पथर्री के बंधापारा में ठेकेदार द्वारा गड्ढा खोदकर छोड़ दिया गया है, जिसमें बैल गिर कर फँस गया जिसे बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों द्वारा निकाला गया जिसके कारण मवेशी पूरी तरह से घायल हो जाने के कारण खाना पीना छोड़ दिया है।ग्रामीणों ने आगे बताया कि नल जल के ठेकेदार द्वारा बड़ी लापरवाही बरती जा रही है संबंधित विभाग द्वारा गंभीर लापरवाही की ओर ध्यान नहीं देंगे तो आने वाले दिनों में इससे बड़ी घटनाएं घट सकती है ।