सीबीआई ने 2 अफसरों को रिश्वत लेते पकड़ा, अपने ही विभाग के कर्मचारी से 37 हजार लेते गिरफ्तार…

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में सीबीआई ने डाक विभाग के दो अफसरों को रिश्वत लेते पकड़ा है। दोनों अपने ही विभाग के एक कर्मचारी से मामला रफा-दफा करने के नाम पर रूपये की डिमांड किये थे। सीबीआई ने 37 हजार की रिश्वत लेते डाक विभाग के ओवरसियर राजेश पटेल और सब डिवीजनल इंस्पेक्टर विनीता मानिकपुरी को पकड़ा। सीबीआई ने ये कार्रवाई बलौदाबाजार सब डिवीजन कार्यालय में की है।

दरअसल, बलौदाबाजार सब डिवीजन कार्यालय डाक विभाग के ओवरसियर (एमओ) और एसडीआईपी द्वारा 22 अक्टूबर को देवसुंदरा डाकघर का निरीक्षण किया गया था। इस दौरान शाखा पोस्ट मास्टर की ओर से आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन से संबंधित कुछ गलती पाई गई थी। जिसके बाद दोनों अधिकारियों ने क़ानूनी कार्रवाई का डर बताकर पोस्टमास्टर निर्जला मनहर से 60 हजार की रिश्वत मांगी।

तीनों के बीच में रिश्वत की की पहली किस्त में 40,000 रुपये और बाद में 20,000 रुपये देने की सहमति बनी। चुकीं पोस्टमास्टर निर्जला मनहर रिश्वत देना नहीं चाहता था और इसकी शिकायत उसने सीबीआई से की। पोस्टमास्टर निर्जला ने 19 नवंबर को रिश्वत मांगने की शिकायत CBI से कर दी।

CBI को रिश्वत की शिकायत मिलते ही टीम एक्टिव हो गई। आरोपियों को रंगेहाथों पकड़ने के लिए CBI ने 23 नवंबर को निर्जला मनहर को 37 हजार रुपए कैश के साथ रिश्वत देने के लिए ऑफिस भेजा। इस दौरान आरोपियों को रिश्वत देते ही CBI ने पकड़ लिया। शिकायतकर्ता से 37,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया तथा रिश्वत की राशि बरामद कर ली गई।

दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आज न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। दोनों आरोपियों के आवासीय और कार्यालय परिसरों की तलाशी ली जा रही।