एमपी में सीबीआई ने क्लर्क के घर से बरामद किया 2.17 करोड़ रुपये

Chhattisgarh Crimes

भोपाल। एफसीआई के रिश्वतखोर क्लर्क किशोर मीणा के घर कल रात से चल रही छापामार कार्रवाई में अब तक 2 करोड़ से ज्यादा की रकम बरामद हुई है। सीबीआई (CBI) की कार्रवाई लगातार जारी है।

किशोर मीणा को सीबीआई (CBI) ने शुक्रवार को एफसीआई के तीन मैनजरों के साथ गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों को सीबीआई (CBI) की एंटी करप्शन टीम ने 1 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। ये आरोपी दिल्ली की एक सिक्योरिटी एजेंसी से उनके पुराने बिल के लिए 50 हजार और नए बिल को पास करने के एवज में 70 हजार की रिश्वत ले रहे थे। पूछताछ में मैनेजरों ने बताया कि रिश्वतखोरी की रकम वे क्लर्क के पास ही रखाते थे। जिसके बाद सीबीआई (CBI) की टीम ने आरोपी क्लर्क किशोर मीणा के घर में दबिश दी।

सीबीआई (CBI) की इस कार्रवाई में क्लर्क किशोर मीणा के घर से रिश्वत और घोटालों और लेन-देन से संबंधित कई अहम दस्तावेज बरामद होने की खबर है। सीबीआई (CBI) की टीम क्लर्क के सभी बैंक खातों के साथ ही चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज भी बरामद किये हैं।

कौन है किशोर मीणा

किशोर मीणा एफसीआई में सिक्योरिटी गार्ड था। गिरफ्तार अफसरों ने मिलकर उसे एफसीआई में क्लर्क बनाया। आरोपी अफसरों के इशारे पर रिश्वत और घोटाले की राशि अपने घर पर रखने का काम करता था। किशोर मीणा के घर चल रही कार्रवाई में सीबीआई अब तक 2.17 करोड़ नगद बरामद कर चुकी है।

Exit mobile version