सीबीएसई दसवीं का रिजल्ट जारी

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने मंगलवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। CBSE की आधिकारिक वेबसाइट्स cbseresults.nic.in, cbse.gov.in पर नतीजे देखे जा सकते हैं। बोर्ड ने हाल में 12वीं कक्षा का परिणाम घोषित किया था और इसके बाद 20 लाख से अधिक छात्र 10वीं कक्षा के परीक्षा का इंतजार कर रहे थे।

कोरोना महामारी के कारण इस पर परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके बाद बोर्ड ने रिजल्ट का फॉर्मूला तैयार किया और रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी थी। स्कूलों से डाटा बुलवाला गया था और अब परिणाम जारी कर दिया गया। परीक्षाएं नहीं होने के कारण छात्रों को रोल नंबर जारी नहीं हुए थे। पिछले दिनों बोर्ड ने रोल नंबर जारी कर दिए थे। जो छात्र अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं, उन्हें आने वाले दिनों में चुनिंदा विषयों की लिखित परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी।

 

सीबीएसई ने जिस तरह 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित करने से कुछ घंटे पहले इसकी अधिकारिक सूचना दी थी। ऐसी ही संभावना जताई जा रही थी कि कक्षा 10वीं के अंतिम अंको की घोषणा से कुछ घंटे पहले बोर्ड द्वारा रिजल्ट की तारीख और समय बताया जा सकता है और ऐसा ही हुआ। छात्रों और अभिभावकों को सुझाव दिया जाता है कि वह सीबीएसई के अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नजर रखें।

Exit mobile version