बंगाल में दुर्गा पूजा का जश्न, मोदी बोले- आत्मनिर्भर भारत अभियान में नारी शक्ति की बड़ी भूमिका

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा के मौके पर भारतीय जनता पार्टी ने हर बूथ तक प्रभावी ढंग से पहुंचने की तैयारी कर ली है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज शुभेच्छा संदेश का लाइव प्रसारण राज्य के सभी 294 विधानसभा क्षेत्रों के 78000 पोलिंग बूथ पर सुना और देखा गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में पूरे देशवासियों को दुर्गा पूजा की बधाई दी। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में देशवासियों को कोरोना को लेकर एहतियात बरतने की भी सलाह दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के बीच हम सभी दुर्गा पूजा मना रहे हैं। दुर्गा भक्त, पंडाल के आयोजकों ने इस बार अद्भुत संयम दिखाया है। कोरोना कीवजह से संख्या पर भले असर पड़ा हो लेकिन भव्यता वही है। दिव्यता वही है। आयोजन भले ही सीमित है लेकिन उल्लास असीमित है। यही तो बंगाल की पहचान है। मेरी आपसे आग्रह है कि मां दुर्गा की पूजा के साथ दो गज की दूरी, मास्क पहनने और सारे नियमों का पालन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन के जरिये पार्टी हर बूथ पर अपने कार्यकतार्ओं के साथ मतदाताओं को भी जोड़ने में जुट गई है। पश्चिम बंगाल में दुर्गा पूजा सबसे बड़ा त्योहार होता है और उसी के मौके पर प्रधानमंत्री ने गुरुवार को दोपहर 12 बजे वर्चुअल माध्यम से शुभेच्छा संदेश दिया।

कोलकाता में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के लिए 8.5 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए : पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल के इनफ्रास्ट्रक्चर के लिए, कनेक्टिविटी सुधारने के लिए भी लगातार काम हो रहा है। कोलकाता में ईस्ट-वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर परियोजना के लिए भी साढ़े 8 हजार करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं। केंद्र सरकार ने पूर्वोदय का मंत्र अपनाया है, पूर्वी भारत के विकास के लिए निरंतर फैसले लिए हैं। पूर्वोदय के इस मिशन में पश्चिम बंगाल को महत्वपूर्ण भूमिका निभानी है। मुझे भरोसा है कि पूर्वोदय का केंद्र बनकर पश्चिम बंगाल जल्द ही एक नई दिशा की तरफ बढ़ेगा

मोदी ने बंगाल में किए गए कामों को गिनाया

उन्होंने आगे कहा कि ये बंगाल की ही धरती थी जिसने आजादी के आंदोलन में स्वदेशी को एक संकल्प बनाने का काम किया था। बंगाल की ही धरती से गुरुदेव रबीन्द्रनाथ टैगोर और बंकिम चंद्र चटर्जी ने आत्मनिर्भर किसान और आत्मनिर्भर जीवन का संदेश दिया था। बंगाल के लोगों को मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने के लिए निरंतर काम हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बंगाल में करीब-करीब 30 लाख गरीबों के लिए घर बनाए जा चुके हैं। उज्जवला योजना के तहत करीब 90 लाख गरीब महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं।

आत्मनिर्भर भारत अभियान में नारी शक्ति की बड़ी भूमिका : मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि रेप की सजा से जुड़े कानूनों को बहुत सख्त किया गया है, दुराचार करने वालों को मृत्युदंड तक का प्रावधान हुआ है। भारत ने जो नया संकल्प लिया है- आत्मनिर्भर भारत के जिन अभियान पर हम निकले हैं, उसमें भी नारी शक्ति की बहुत बड़ी भूमिका है। 22 करोड़ महिलाओं के बैंक खाते खोलना हो या फिर मुद्रा योजना के तहत करोड़ों महिलाओं को आसान ऋण देना हो। चाहे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान हो या फिर तीन तलाक के खिलाफ कानून हो। देश की नारीशक्ति को सशक्त करने के लिए निरंतर काम किया जा रहा है।