नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी का सदस्य गिरफ्तार, पूछताछ में होंगे बड़े खुलासे

Chhattisgarh Crimes

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में पुलिस ने एक करोड़ रुपए के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए नक्सली का नाम संजय दीपक राव उर्फ विजय है। वह नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी का सदस्य है। बताया जा रहा है कि, यह नक्सली आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल समेत साउथ के इलाकों में सक्रिय था। लेकिन छत्तीसगढ़ के बस्तर में घटी कई बड़ी नक्सली वारदातों का भी मास्टरमाइंड रहा है। इससे पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

दरअसल, नक्सली संजय पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहा था। हैदराबाद के एक अस्पताल में इलाज करवाने के लिए आया था। इसकी भनक पुलिस की लगी जहां दबिश देकर नक्सली को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि, यह तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक ट्राई जंक्शन का सचिव भी है। बस्तर के दंडकारण्य इलाके के नक्सलियों से लगातार संपर्क में था। पुलिस इससे पूछताछ कर रही है।

 

Exit mobile version