किशन सिन्हा/छत्तीसगढ़ क्राइम्स
छुरा। स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत इंडियन स्वच्छता लिंग 2.0 के तहत् “स्वच्छता ही सेवा” प्रसंग पर स्वच्छता संबंधित पखवाड़ा का आयोजन नगर पंचायत छुरा द्वारा किया गया। आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रम होने हैं जिसके तहत आज शुभारंभ कार्यक्रम में जय स्तंभ चौक से , स्वर्ण जयंती चौक, सदर बाजार, बजरंग चौक, साप्ताहिक बाजार परिषर होते हुए आदर्श पूर्व माध्यमिक शाला छुरा तक की सफाई की गई । जिसमे खोमन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत छुरा,रिंकू सचदेव उपाध्यक्ष नगर पंचायत छुरा,लाल सिंह मरकाम मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत छुरा, ने सर्व प्रथम सड़क पर बिखरे पॉलिथीन के टुकड़ों को उठाकर इस स्वच्छता अभियान का शुरुवात किया।
अवसर पर बोलते हुए अध्यक्ष खोमन चंद्राकर ने कहा कि हम सबको मिलकर छोटे-छोटे प्रयास से नगर को स्वच्छ सुंदर बनाना है ,इसी क्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी मरकाम सर ने कहा कि हमें अपने दैनिक कार्यों को करते हुए स्वच्छता को भी विशेष ध्यान रखना है और इस पखवाड़े में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना है।इसी क्रम में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। स्वच्छता रैली में भाग लिए हुए बच्चों के द्वारा स्वच्छता जागरूकता रैली पर विशेष नारा लगाते हुए नगर भ्रमण एवं सफाई का कार्य किया गया।कार्यक्रम का संचालन मिथलेश सिन्हा ने किया,इस अवसर पर शिक्षक निर्भय सिंह ठाकुर,चिंताराम सिन्हा, मुरारी देवांगन, अर्जुन धनंजय सिन्हा, मदन लाल सेन,उमेश ढीढ़ी,संतोष निषाद ,सुशील पांडे,करुणा वर्मा,नगर पंचायत के विरेन्द्र सिंह ठाकुर , नामेश साहू ,कमलेश सिन्हा जितेन्द्र कुमार पाटकर,धनेश्वर नाग ,परमेश्वर सिन्हा, रजत ध्रुव, दानेश्वर निर्मलकर,रामलाल एवम स्वच्छता दीदी ,स्वच्छता मित्र, एवम मोबाइल मेडिकल यूनिट के कर्मचारी भी शामिल रहे।