रायपुर। केंद्र सरकार ने राजपत्र में प्रकाशन करते हुए अफ़ग़ानिस्तान बांग्लादेश और पाकिस्तान के अल्पसंख्यक समुदाय के अर्थात हिंदु सिख बौद्ध जैन पारसी और ईसाई को भारत की नागरिकता दिए जाने के दिशा निर्देश और नियमन जारी किए हैं।
इस राजपत्र में छत्तीसगढ़ के दुर्ग और बलौदाबाजार का भी ज़िक्र है, ये दो ज़िले देश के उन पाँच राज्यों के बारह ज़िलों में शामिल हैं जहां पर के लिए केंद्र सरकार के अनुसार पात्र आवेदक और आवेदन मौजुद हैं।
इस राजपत्र में छ बिंदु लिखित हैं जिनमें इस बात का विस्तार से ब्यौरा है कि किन नियमों का पालन करते हुए नागरिकता प्रदान की जाएगी