छत्तीसगढ़ में होने वाली राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता स्थगित

 

Chhattisgarh Crimes

रायपुर. राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति ने इस साल छत्तीसगढ़ में होने वाली चतुर्थ एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 को रद्द कर दिया है. बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य ईएमआरएस सोसायटी को राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2024 की मेजबानी करने की जिम्मेदारी दी गई थी, जिसे अब निरस्त कर दिया गया है.

14 दिसंबर से 20 दिसंबर तक राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना था, जिसमें देश के 25 राज्यों में संचालित एकलव्य विद्यालय के लगभग 6 हजार से अधिक खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना थी. इस आयोजन के लिए कम समय मिलने के कारण राज्य सोसायटी ने वार्षिक राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी करने में असमर्थता व्यक्त की है. इसके चलते यह आयोजन रद्द कर दिया गया है.