CG Nikay Chunav 2025 Results : छत्तीसगढ़ के 10 नगर निगमों में खिला कमल, कांग्रेस का सूपड़ा साफ

रायपुर : छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव मे भाजपा की बंपर जीत निश्चित तौर पर दो देवों की कामयाबी का नया इतिहास रचा है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव और प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने चुनावी बिसात में जिस तरह कांग्रेस को पटकनी दी है निश्चित तौर पर काबिले तारीफ़ है, प्रदेश का नेतृत्व किरण सिंह देव को दुबारा मिलने पर उनकी प्रतिष्ठा भी इस चुनाव मे स्पष्ट हुई। वहीं कांग्रेस को अब आत्ममंथन कर समीक्षा की दरकार और जनता के बीच पुनः विश्वास हासिल करने पर होगी। यह चुनाव प्रदेश नेतृत्व पर भी सवालिया निशान खड़ी करती नज़र आई ?

यहां चुनाव प्रभारी मंत्री केदार कश्यप की चुनावी कौशल और रणनीति की जितनी प्रशंसा की जाए कम होगी, केदार कश्यप ने प्रत्याशियों के चयन में जिस पारदर्शिता और दूरदर्शिता का परिचय दिया, वे निश्चित तौर पर प्रशंसनीय है। भाजपा ने पूरी एकजुटता से चुनाव लड़ा जिसका परिणाम आज पूरे प्रदेश मे दृष्टिगत हुआ। निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत निश्चित तौर पर विष्णु देव की सुशासन की सरकार पर जनता की मुहर है। साथ ही जनता ने नकारात्मक राजनीति को सिरे से खारिज करते हुए , विकास और प्रधानमंत्री के “सबका साथ ,सबका विकास और सबका विश्वास पर ” पर मुहर लगाई ।

संजय पांडे शहर के प्रथम नागरिक निर्वाचित हुए, अब उनका दायित्व और कर्तव्य, शहर को सभी पैमानों पर प्रथम लाने की होगी। और वे इसके लिए समर्पित और दृढ़ संकल्पित भी है, उनके नेतृत्व मे जगदलपुर स्वच्छ सुंदर और बेहरतीन स्वरूप मे कीर्तमान स्थापित करेगा। संजय पांडे को जगदलपुर की जनता ने हाथोंहाथ लिया, इसका प्रत्यक्ष प्रमाण जिन वार्डो मे कांग्रेस के पार्षद विजयी हुए है, उन वार्डो में भी भाजपा के महापौर को बढ़त मिली है, अब उनकी नैतिक जिम्मेदारी बनती है, कि वे दलगत भावना से उठकर शहर का समुचित विकास करें।

वहीं जीत पर बस्तर सांसद महेश कश्यप ने कहा श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई ने छत्तीसगढ़ का निर्माण किया था और उसको संवारने का काम भाजपा ही करेगी ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो रहा है।

चुनाव मे कुछ वार्डो में दिग्गज भाजपा प्रत्याशियों की हार निश्चित तौर पर शीर्ष नेताओं को विचार करने पर विवश करेगी। जगदलपुर भाजपा महापौर प्रत्याशी ‘ संजय पांडे ने अपने निकटतम प्रत्याशी कांग्रेस के मलकीत सिंह गैदू को 8762 से शिकस्त दी, वहीं 48 वार्डो मे 30 में भाजपा,16 में कांग्रेस और 2 निर्दलयी प्रत्याशियो ने बाजी मारी।

1.रायपुर नगर निगम

बीजेपी मेयर प्रत्याशी- मीनल चौबे

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी – दीप्ति दुबे

रायपुर में मनील चौबे ने 1,53,290 वोटों से चुनाव जीत लिया है. रायपुर में यह बीजेपी की सबसे बड़ी जीत है. 

2. दुर्ग नगर निगम

कांग्रेस मेयर प्रत्याशी – प्रेमलता पोषण साहू

बीजेपी प्रत्याशी-अलका बाघमार

बीजेपी की अलका बाघमार ने कांग्रेस की प्रेमलता पोषण साहू को 67 हज़ार वोटों से हरा दिया है.

3.रायगढ़ नगर निगम
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी – जानकी काटजू
बीजेपी मेयर प्रत्याशी – जीववर्धन चौहान
बीजेपी के जीववर्धन चौहान ने कांग्रेस की जानकी काटजू को 34365 वोट से हराया.

चिरमिरी नगर निगम
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी – विनय जायसवाल
बीजेपी मेयर प्रत्याशी – रामनरेश राय
बीजेपी के रामनरेश राय ने कांग्रेस के विनय जायसवाल को 4 हजार वोटों से हरा दिया.

धमतरी नगर निगम
बीजेपी के मेयर प्रत्याशी जगदीश रामू रोहरा को 34085 वोटों से जीत हासिल हुई.

राजनांदगांव नगर निगम
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी – निखिल द्विवेदी
बीजेपी महापौर प्रत्याशी – मधुसूदन यादव
मधुसूदन यादव ने कांग्रेस के निखिल द्विवेदी को 43500 वोटों से हराया.

अंबिकापुर नगर निगम
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी – अजय तिर्की
बीजेपी महापौर प्रत्याशी – मंजूषा भगत
बीजेपी के प्रत्याशी ने कांग्रेस के कैंडिडेट को 11 हज़ार 63 वोटों के अंतर से मात दी.

जगदलपुर नगर निगम
कांग्रेस मेयर प्रत्याशी – मककीत सिंह गैदू
बीजेपी प्रत्याशी – संजय पांडेय
बीजेपी ने कांग्रेस को 8772 वोटों से जगदलपुर में हराया. यहां संजय पांडेय को जीत मिली

कोरबा नगर निगम

कांग्रेस प्रत्याशी – उषा तिवारी

बीजेपी प्रत्याशी – संजुदेवी राजपूत

Exit mobile version