युवक को अखाड़े में चुनौती देकर बुलाया, फिर कर दी बेदम पिटाई, 4 अरेस्ट

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर में एक युवक को अखाड़े में चुनौती देकर बुलाया फिर उसकी बेदम पिटाई कर दी। लड़कों ने उस पर चाकू बत्ता और रॉड से हमला कर दिया। जिसके बाद जख्मी युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये पूरा विवाद शोभायात्रा में जुलूस के दौरान हुआ था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

ये पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बैजनाथ पारा का है। प्पीड़ित नागेश्वर यादव ने शुक्रवार रात FIR दर्ज करवाया कि वह मारुति स्काई तेलीबांधा के पास रहता है। उसकी राम मंदिर के पास चाय नाश्ता की दुकान है। रामनवमी की शोभायात्रा के दौरान उसका कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया।

इसी विवाद के बाद 25 अप्रैल की रात 2 बजे के करीब साहिल नाम के युवक ने नागेश्वर के एक दोस्त संकेत को फोन किया। फिर उसे कहा कि तुम लोग बड़े तेज बनते हो दम है तो बैजनाथ पारा के अखाड़े पर आओ। इसके बाद नागेश्वर यादव अपने दोस्तो संकेत टांडी, मनोहर सिंह और अजीत फूंडे के साथ अखाड़ा पहुंचा।

सामने से दूसरे पक्ष के साहिल, अशरफ, इमरान और गोलू आ गए। दोनों तरफ से बहसबाजी चालू हुई। फिर गाली गलौज होने लगी। तभी साहिल और उसके दोस्तों ने मिलकर नागेश्वर और उसके दूसरे साथियों पर हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में चाकू लकड़ी का बत्ता और रॉड का उपयोग किया गया।

4 आरोपी अरेस्ट

इस मामले में कोतवाली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है। FIR में नामजद चारों आरोपी अशरफ, साहिल, इमरान और गोलू पुलिस की गिरफ्त में है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Exit mobile version