चैम्बर आफ कॉमर्स ने रायपुर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाने केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी को सौंपा ज्ञापन

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कॉमर्स ने रायपुर को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाए जाने केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मांग की। इस संबंध में छत्तीसगढ़ चैम्बर आफ कॉमर्स एन्ड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष जितेंद्र बरलोटा व कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ ने ज्ञापन सौंपा।

चैंबर पदाधिकारियों ने बताया कि रायपुर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट और दुबई, सिंगापुर, थाइलैंड जैसी जगहों के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की जरूरत है. छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती राज्यों के भी यात्री रायपुर से यात्रा करते है। रायपुर से पूना, रायपुर से भुवनेश्वर, रायपुर से जयपुर रायपुर से कोचीन रूटों में जल्द फ्लाइट शुरू की जाए।

मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने चैम्बर को आश्वासन दिया उनकी मांग पर जल्द निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोविड की स्थिति में भी रायपुर एयरपोर्ट एक अच्छे स्थान पर है। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा महामंत्री भूपेंद्र सव्वनी, छगन मूंदडा, दिलीप सिंह होरा, चैम्बर के डेलिगेशन में अध्य्क्ष जितेन्द्र बरलोटा, कार्यकारी अध्यक्ष ललित जैसिंघ, प्रितेश गांधी, अमरजीत छाबड़ा व अन्य मौजूद थे।