चंपई सोरेन होंगे झारखंड के नए मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन ने दिया इस्तीफा

Chhattisgarh Crimes

रांची। झारखंड में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदला है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह अब चम्पई सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। वहीं आज ईडी हेमंत सोरेन से पूछताछ भी कर रही है। पूछताछ के बीच हेमंत सोरेन राजभवन पहुंचे जहां उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इससे पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा की तरफ से ईडी अधिकारियों के खिलाफ एससी-एसटी थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई।