छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो, चुटकियों में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा : अमित शाह

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रायपुर में एक वादा किया है, उन्होंने मंच से भरी सभा में लोगों से कहा कि छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो, चुटकियों में नक्सलवाद खत्म हो जाएगा। दरअसल, केंद्रीय गृह मंत्री मोदी@20 किताब पर बात करने रायपुर पहुंचे थे। शहर के साइंस कॉलेज स्थित दीनदयाल ऑडिटोरियम में समाज के अलग-अलग प्रबुद्धजनों को बुलाकर इस किताब पर परिचर्चा का आयोजन भारतीय जनता पार्टी की तरफ से किया गया था।

कार्यक्रम में मंच से अमित शाह मोदी सरकार की उपलब्धियों और उनके कामकाजों को गिनवा रहे थे। वह कहने लगे कि देश में वामपंथ उग्रवाद चरम पर रहा है। मैं छत्तीसगढ़ में हूं आपको बता दूं कि जब से देश में मोदी सरकार आई, वामपंथ उग्रवाद की संख्याओं की घटनाओं में लगातार कमी आई, यह काफी कम हुआ है, मैं आपको कहना चाहता हूं कि आप छत्तीसगढ़ में सरकार बदल दो, नक्सलवाद चुटकियों में खत्म हो जाएगा। कार्यक्रम में अमित शाह की घोषणा सुनते ही हॉल तालियों से गूंज उठा।

सरकार मनमोहन की थी चलाती सोनिया थीं

अमित शाह ने अपने मंच के संबोधन में कहा कि साल 2000 तक देश में मनमोहन सिंह की सरकार थी। मगर इसे चलाती सोनिया गांधी थीं, देश में परिवारवाद हावी था, पिता के बाद बेटा आता था, चाहे बेटा कैसा भी हो उस जगह पर तो दामाद भी लाइन लगाए हुए थे।उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक ऐसा दल था, जिसने परिवारवाद को महत्व बिल्कुल नहीं दिया। जब लोग निराश हो चुके थे कि देश में यह कैसी व्यवस्था है, इससे देश किस तरह आगे बढ़ पाएगा, तब भारतीय जनता पार्टी ने नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री प्रत्याशी घोषित किया, जब सरकार बनी तो नरेंद्र मोदी ने पॉलिटिक्स फॉर परफॉर्मेंस पर जोर दिया। विकास के परफॉर्मेंस पर जोर दिया और इससे देश आगे बढ़ा।

मोदी गरीब परिवार में जन्मे इसलिए गरीबों के हालात बदले

अमित शाह ने यह भी कहा कि देश में इससे पहले बहुत सी सरकारें रहीं, बहुत से लोगों ने गरीबी हटाओ का नारा दिया। गरीबों के घर जाकर खाना भी खाया, मगर गरीबी नहीं हटी, एक चाय वाले के घर में जन्मे नरेंद्र मोदी ने गरीबों का दुख देख रखा था। उन्होंने इसे अनुभव किया था, इस वजह से उन्होंने देश के गरीबों के भले के लिए कार्य किए। चाहे घरों में गैस चूल्हे की सुविधा देनी हो, स्वास्थ्य सुविधाएं हो इन सभी पर नरेंद्र मोदी ने काम किया और आज गरीबों के हालात बदले हैं।

खिचड़ी खाते हैं मोदी

अमित शाह ने खुलासा करते हुए मोदी के निजी जीवन पर भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आप सभी मंचों पर नरेंद्र मोदी का जीवन देखते हैं, असल में वह बेहद सादगी से जीते हैं। आप कभी उनके घर खाने पर बिना बताए चले जाइए, मोदी आपको खिचड़ी खाते और छाछ पीते दिखेंगे। आलू की सब्जी भी उनकी थाली में बहुत मुश्किल से नजर आती है। मोदी 18 घंटे काम करते हैं, रात में अगर 12:00 बजे मेरे पास किसी का फोन आता है तो मैं समझ जाता हूं नरेंद्र मोदी जी का ही होगा

भारतीय जनता पार्टी की तरफ से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी डी.पुरंदेश्वरी, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह, सांसद सुनील सोनी विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साहू समेत प्रदेश के तमाम बड़े नेता मौजूद थे।