सुशांत सिंह से जुड़े ड्रग्स केस में चार्जशीट दाखिल, दीपिका, सारा, श्रद्धा के बयान और 33 आरोपियों का जिक्र

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने सुशांत सिंह राजपूत केस से जुड़े ड्रग्स मामले में शुक्रवार को चार्जशीट दाखिल कर दी है। 30 हजार पेज की चार्ज शीट में 33 लोगों को आरोपी बनाया गया है। हालांकि आरोपियों में किसी बड़ी फिल्मी हस्ती का नाम शामिल नहीं है। सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती को आरोपी बनाया गया है। इनके अलावा अधिकांश नाम ड्रग्स पेडलर के हैं। पांच आरोपी फरार भी बताए गए हैं। चार्जशीट में 200 गवाहों का जिक्र है। एनसीबी ने इस केस की पड़ताल करते समय दीपिका पादूकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से भी पूछताछ की थी। इन्हें आरोपी नहीं बनाया गया है, लेकिन चार्जशीट में इनके बयानों का जिक्र जरूर किया गया है। चार्जशीट एनसीबी चीफ समीर वानखेड़े ने दायर की है।

बता दें, पिछले साल जून में सुशांत सिंह राजपूत का शव उनके बांद्रा स्थित फ्लेट में पाया गया था। इससे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री समेत पूरे देश में हड़कंप मच गया था। शुरू में मुंबई पुलिस ने जांच की। फिर सीबीआई को जांच सौंपी गई और ड्रग्स एंगल मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को जांच सौंपी गई थी। यह केस अगस्त में दायर हुआ था। इस केस की जांच के दौरान ठउइ के अधिकारियों ने सैम्युअल मिरांडा, दीपेश सावंत, रिया चक्रवर्ती और शौविक चक्रवर्ती के आवासों की तलाशी ली थी और बाद में उन्हें मामले में गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान रिया करीब एक महीना जेल में भी रहीं। रिया, शोविक, दीपेश और मिरांडा को कथित दवा आपूर्ति और ड्रग तस्करों को शरण देने के लिए बुक किया गया था। रिया, श्यिक, दीपेश, मिरांडा को जमानत पर रिहा कर दिया गया है। बीते दिनों तक इस केस में छापा मारी जारी थी। आरोपियों में अधिकांस ड्रग पेडलर शामिल हैं, जिनकी ड्रग्स रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।