छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल का फैसला, बदला जाएगा उत्तरपुस्तिका का पैटर्न

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। बोर्ड परीक्षा में इस बार कई बदलाव किए गए हैं उनमें से एक अहम बदलाव है उत्तर पुस्तिकाओं में..जी हां इस बार छात्रों को मिलने वाले उत्तर पुस्तिकाओं के पैटर्न में बदलाव किया गया है। इस बार उत्तर पुस्तिका में छात्रों के नाम और रोल नंबर पहले से प्रिंट नहीं रहेंगे बल्कि उसके लिए कॉलम बना कर दिया जाएगा, रोल नंबर के आधार पर स्कूल के द्वारा छात्रों को उसे बांटा जाना है । उत्तरपुस्तिका में पेज की संख्या भी कम की गई है ।

उत्तरपुस्तिका में पन्नों की संख्या भी कम कर दी गई है, पहले उत्तर पुस्तिका 32 पेज की होती थी अब 16 या 20 पन्नों की ही मुख्य उत्तर पुस्तिका होगी। साथ ही छात्रों को 8 पन्नों की उत्तर पुस्तिका दी जाएगी । पहले 32 पेज की दी जाती थी उत्तर पुस्तिका, उसमें पहले से ही छात्रों के नाम, रोल नंबर और विषय लिखा होता था । इस बार क्योंकि छात्रों के आवेदन अंतिम समय तक आते रहे, ऐसे में छात्रों का डेटाबेस तैयार नहीं हो पाया है इसलिए यह बदलाव किए गए हैं।

Exit mobile version