राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की बिहान योजना से जुड़ी 12 दीदियों को ई-रिक्शा भेंट किए गए। मुख्यमंत्री ने इसे राखी का उपहार बताया। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण में मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि ये ई-रिक्शा पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल हैं। इनकी परिचालन लागत कम है और इससे महिलाएं स्थानीय परिवहन सेवाओं में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेंगी। सरकार छत्तीसगढ़ की सभी बहनों की सुरक्षा और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने महतारी वंदन योजना के तहत राज्य की 70 लाख महिलाओं को प्रति माह 1,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जा रही है। तेंदूपत्ता संग्राहकों की आय में वृद्धि के लिए प्रति मानक बोरा दर 5,500 रुपए कर दी गई है।
सीएम ने कहा कि गांवों में बैंकिंग सुविधा पहुंचाने अटल डिजिटल सुविधा केंद्र पंचायत दिवस से सभी ग्राम पंचायतों में शुरू किए जाएंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 18 लाख आवासों का निर्माण तीव्र गति से होने की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि ‘आवास प्लस प्लस’ योजना के तहत भी लाभार्थियों का दायरा बढ़ाया गया है। आम नागरिकों की सुविधा के लिए रजिस्ट्री में 10 नई क्रांतियों के जरिए पंजीयन प्रक्रिया को पारदर्शी और डिजिटल बनाया गया है।
जिले के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत बनाने की दिशा में उन्होंने मेडिकल कॉलेज, प्राकृतिक चिकित्सा और फिजियोथेरेपी केंद्र, शासकीय नर्सिंग कॉलेज और फिजियोथेरेपी कॉलेज खोलने की घोषणा भी की।