जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान वार्ड नंबर में रहने वाला गौरव यादव के रूप में हुई है। जो कि पेशे से कारपेंटर था। शनिवार सुबह लगभग साढ़े 8 बजे अपनी बाइक से गिधौरी समान लेने जा रहा था। बाइक स्पीड में होने के कारण बेकाबू हो गई और वह गिर गया।
सिर पर गंभीर चोट आने से गई जान
युवक के सिर पर गंभीर चोट आने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस का कहना है कि तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है, मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।