मामला गंज थाना क्षेत्र का है। 8 अगस्त को पुलिस को सूचना मिली कि होटल महिंद्रा के पास स्थित गली में सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग ताश के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं। आरोपियों ने हार जीत का दांव लगाया हैं।
पुलिस ने आरोपियों की घेराबंदी कर ली। उनके पास से ताश और करीब 31 हजार 270 हजार कैश भी जब्त किए है। आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ राज्य जुआ प्रतिषेध एक्ट में एक्शन लिया गया है।
ये आरोपी हुए अरेस्ट
1. योगेश अग्रवाल (48 साल), निवासी रायपुर।
2. योगेश साहू (45 साल), निवासी रायपुर।
3. परमानंद चमेडिया (64 साल), निवासी हैदराबाद तेलंगाना।
4. सतीश अग्रवाल (55 साल) निवासी रायपुर।
5. गोपाल महेश्वरी (41 साल) निवासी रायपुर।
6. सुनील अग्रवाल (53 साल) निवासी गोल चौक रायपुर।