दंतेवाड़ा जिले में शिक्षा विभाग और जनपद पंचायत में नौकरी लगने के नाम पर जगदलपुर की एक महिला ने दो युवकों से 2 लाख रुपए की ठगी की

Chhattisgarh Crimesदंतेवाड़ा जिले में शिक्षा विभाग और जनपद पंचायत में नौकरी लगने के नाम पर जगदलपुर की एक महिला ने दो युवकों से 2 लाख रुपए की ठगी की है। इन दोनों विभागों में प्यून और कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगने के नाम पर पैसे लिए हैं।

पुलिस के मुताबिक, यह महिला ठगी के मामले में पहले भी जेल जा चुकी है। पुलिस ने इसे गिरफ्तार कर दोबारा जेल भेजा है। मामला बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 8 अगस्त को पुलिस के सामने एक ही महिला के खिलाफ ठगी के दो अलग-अलग मामले आए। संजय कुमार कड़ियाम और महेंद्र सिंह सोढ़ी ने जगदलपुर की महिला रुखसार खान के खिलाफ ठगी के FIR दर्ज करवाई है।

युवकों ने पुलिस को बताया कि, महिला रुखसार खान ने उनसे कहा था कि गीदम के जावंगा एजुकेशन सिटी में शिक्षा विभाग में एक बड़े अधिकारी से परिचय है।

दोनों युवकों से लिए पैसे

यहां प्यून और कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी लगवा दूंगी। एक युवक ने प्यून के लिए 50 हजार दिए। फिर उसी ने कंप्यूटर ऑपरेटर के लिए 1 लाख रुपए दे दिए।

वहीं दूसरे युवक से जनपद पंचायत कार्यालय में प्यून की नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपए मांगे। हालांकि युवक ने सिर्फ 50 हजार ही दिए। महिला ने दोनों युवकों से 2 लाख रुपए ले लिए।

महिला को भेजा जेल

जिसके बाद जब दोनों युवकों की नौकरी नहीं लगी। तो इन्होंने महिला से संपर्क किया। उससे पैसे लौटाने को कहा। लेकिन महिला ने पैसे नहीं लौटाए। युवकों को पता चल गया कि उनके साथ फ्रॉड हुआ है।

इसके बाद इसकी शिकायत बोधघाट थाना में पहुंचकर किए। वहीं पुलिस ने महिला को उसके घर से ही गिरफ्तार किया। जिसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

Exit mobile version