मुढ़ीपार गोंड बहाल की बदहाल सडक

Chhattisgarh Crimes मैं गांव की सड़क हू

दोराहे पर आकर खड़ी हूं

बीच राह किसी गड्ढे में आकर गिरी हूं

आवाज बहुत दी मदद के लिए

मगर अब लगता है बहरों से घिरी हू✴️

 

PWDकुम्भकरणी निद्रामग्न //नेतागण की नेतागिरी पोस्टरों फ्लैक्स तक

सुशासन की सड़क अकाल मृत्यु को आमंत्रण देती सडक??

यह तो शर्मनाक सुशासन की जीवन्त तस्वीरें हैं?

 

महासमुन्द (पिथौरा)

शिखा दास

छगक्राईम्स

 

महासमुंद जिले के जनपद पंचायत पिथौरा अंतर्गत नेशनल हाईवे-53 ग्राम मुढ़ीपार से गोड़बहाल तक लगभग तीन कि.मी.की सड़क मार्ग बुरी तरह बदहाल व जर्जर हो चुकी है।

 

 

जिसके मरम्मत कार्य के लिए जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग के आला अफसरों एवं स्वयं को समाजसेवी और जन हितैषी के रुप में जनता के सामने प्रस्तुत कर खुद को राजनेता समझने वाले स्थानीय नेता,नारायण,नीति, पार्टी व सरकार के लोगों की नजरें अब तक जर्जर व बदहाल हो चुकी इस सड़क पर क्यों नहीं पड़ रही है।??

 

बदहाल व जर्जर हो चुके इस सड़क मार्ग की मरम्मत नहीं होने से क्षेत्र के ग्रामीणों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

 

✴️💥

सड़क लगभग तीन कि.मी.तक बड़े बड़े जानलेवा गड्ढों में तब्दील हो चुका है जिसमें बरसात के कारण पानी भरने से लोग इसे मुफ्त में मौत जाने का मुख्य द्वार की संज्ञा दे रहे हैं विदित है की ग्राम गोड़बहाल में हायर सेकेण्डरी स्कूल संचालित होती है जिससे प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में स्कूल व कालेज छात्र छात्राएं अपनी जान जोखिम में डालकर इस बदहाल व जर्जर सड़क में आवागमन करने को मजबूर हैं //

 

इस बदहाल सड़क से लगभग दर्जनों ग्रामों के लोग प्रभावित हो रहे हैं//

 

 

जिसमें मुख्य रुप से जम्हर,राजाडेरा,गोड़बहाल,खुसरुपाली,छिबर्रा,कोंचर्रा,के साथ साथ बारनवापारा वनांचल क्षेत्र के ग्रामीण जन भी जर्जर व बदहाल सड़क पर अपनी रोजमर्रा के कार्यों के लिए अपनी जान जोखिम में डालकर आवागमन करने को मजबूर हैं//

 

 

 

हर वर्ष यही आलम बरसों से

परंतु बरसात शुरू हुए दो से तीन महीने बीत जाने के बाद भी कोई भी स्थानीय राजनेता गांव के जनप्रतिनिधि व लोकनिर्माण विभाग के आला अधिकारी इस गंभीर जन समस्या की ओर सुध तक नहीं ले रहे हैं //

 

 

ऐसा लगता है जैसे लोक निर्माण विभाग के आला अफसर व जिम्मेदार जनप्रतिनिधि गण इस बदहाल व जर्जर सड़क की मरम्मत को नजर अंदाज कर इसके आड़ में अकाल मौत को आमंत्रित कर किसी की बलि देने का इंतजार कर रहे हैं

 

 

 

जिससे प्रतिदिन इस सड़क से गुजरने वाले स्कूली छात्र छात्राएं व ग्रामीण जनो‌ के लिए ये बदहाल व जर्जर सड़क जानलेवा व मुश्किलो का सबब बनता जा रहा है।

 

महिलाओं बीमार बच्चों बुजुर्गों सभी के लिए आफ़त*****

 

नेशनल हाईवे 53 व पिथौरा ब्लाक केंद्र को जोड़ने वाली इस सड़क मार्ग के बदहाली व जर्जर हालत से मार्ग में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं जिसमें बरसात का पानी भर जाने से क्षेत्र के ग्रामीण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से शिशुवती व गर्भवती माताओं को त्वरित स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए पिथौरा एवं महासमुंद जिला केंद्र में त्वरित महतारी एक्सप्रेस वाहन एवं आकस्मिक घटना दुर्घटना के लिए एम्बुलेंस,एवं 112 पुलिस सेवा में लगे इमरजेंसी वाहनें‌ भी जर्जर व बदहाल सड़क के कारण समय पर नहीं पहुंच पाते है जिसका खामियाजा स्थानीय ग्रामीण जनों को भुगतना पड़ रहा है। बरसों से यही हालात हैं

 

 

इसलिए ग्रामीण अब एकजुट होकर इस खबर

के माध्यम से इस बदहाल सड़क की मरम्मत के लिए महासमुंद जिले के संवेदनशील कलेक्टर और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से अपील कर रहे हैं। व अगर समय पर इस बदहाल सड़क का मरमत नहीं कराए गए तो नेशनल हाईवे-53 में चक्का जाम करने की भी तैयारी में है एवं मरम्मत के पूर्व किसी व्यक्ति की इस बदहाल व जर्जर सड़क में दुर्घटनाग्रस्त होकर जान-माल की नुक़सान होने से उसकी पूरी जवाबदेही शासन प्रशासन की होने की बात कर रहे हैं

 

एवं कलेक्टर व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सड़क की मरम्मत के लिए गुहार लगा रहे हैं।

Exit mobile version