छत्तीसगढ़ के कांकेर में एक चाकूबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कांकेर में एक चाकूबाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। वीडियो में युवक शिव मंदिर के सामने चाकू लहराते हुए गाली-गलौज कर रहा था और खुली धमकी दे रहा था। जिसे कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह घटना 10 अगस्त की रात की है। युवक चाकू लहराते और गाली-गलौज करते हुए वीडियो अपलोड किया था। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और उसे गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान संजय नगर निवासी सौरभ सारथी (27) के रूप में हुई है।

आरोपी को भेजा जेल

कोर्ट में पेश करने से पहले पुलिस ने आरोपी को उसी स्थान पर ले जाकर कान पकड़वाया और माफी मंगवाई। पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 296, 351(2) भारतीय न्याय संहिता और धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया । जहां से उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

12 दिनों में 82 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

बता दें कि 28 जुलाई को कांकेर में एक हत्या के बाद से पुलिस एक्शन मोड में है। पिछले 12 दिनों में पुलिस ने 82 लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में कार्रवाई की है और उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है।

Exit mobile version