छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चाकूबाजी में 3 लोग घायल हो गए

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में चाकूबाजी में 3 लोग घायल हो गए। छट्ठी कार्यक्रम के दौरान दो पक्षों पर चाकू चली है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। यह मामला भखारा थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, ग्राम गुजरा में रहने वाले भुवन साहू के घर छट्ठी कार्यक्रम था। जिसमें कई रिश्तेदार शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान बाहर में गाली-गलौज हो रहा था, जब उसके ताऊ भागीराम ने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई।

इस पर किया गया चाकू से हमला

बीच बचाव में आए बेटे वीरेंद्र साहू (24), मिथलेश साहू (22) और भागीराम साहू (48) पर तीन लोगों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सभी हमलावर रिश्तेदार

एएसपी मणिशंकर चंद्रा के अनुसार, घटना में शामिल सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।

Exit mobile version