जानकारी के मुताबिक, ग्राम गुजरा में रहने वाले भुवन साहू के घर छट्ठी कार्यक्रम था। जिसमें कई रिश्तेदार शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान बाहर में गाली-गलौज हो रहा था, जब उसके ताऊ भागीराम ने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई।
इस पर किया गया चाकू से हमला
बीच बचाव में आए बेटे वीरेंद्र साहू (24), मिथलेश साहू (22) और भागीराम साहू (48) पर तीन लोगों ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया। जिसके बाद तीनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सभी हमलावर रिश्तेदार
एएसपी मणिशंकर चंद्रा के अनुसार, घटना में शामिल सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।