​​​​​​कोरबा में SP-कलेक्टर की गाड़ी पर उल्टा लगा तिरंगा

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के कोरबा जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों के दौरान राष्ट्रीय ध्वज उलटा लगा दिखाई दिया। यह घटना सीएसईबी ग्राउंड की है। जहां SP-कलेक्टर की गाड़ी में लगा तिरंगे का केसरिया रंग सबसे नीचे और हरा रंग ऊपर दिख रहा था।

भारत के ध्वज संहिता के मुताबिक, तिरंगे को सही दिशा में और सम्मानपूर्वक फहराना अनिवार्य है। उल्टा ध्वज लगाना राष्ट्रीय अपमान की श्रेणी में आता है। एसपी ने इस मामले में संबंधित अधिकारियों को नोटिस जारी कर जांच के आदेश दिए हैं।

लोगों ने बताया राष्ट्रीय ध्वज का अपमान

दरअसल बुधवार (13 अगस्त) को SP सिद्धार्थ तिवारी और कलेक्टर अजीत वसंत स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इस दौरान वे फाइनल रिहर्सल में भी शामिल हुए। तभी ग्राउंड में परेड निरीक्षण के समय तिरंगा उल्टा लगा दिखाई दिया।

इस घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं। लोगों ने इस लापरवाही पर नाराजगी जताई है। लोगों ने इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताया है।

15 अगस्त की तैयारी पूरी

बता दें कि 15 अगस्त को सीएसईबी मैदान में जिले का मुख्य समारोह आयोजित किया जाएगा। प्रदेश के उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन सुबह 9 बजे ध्वजारोहण करेंगे। वे परेड की सलामी लेंगे और मुख्यमंत्री का संदेश पढ़ेंगे। इस अवसर पर शहीद परिवारों का सम्मान भी किया जाएगा।

पिछले पखवाड़े से इसी मैदान पर परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अभ्यास चल रहा था। बुधवार को सभी टीमों ने अंतिम अभ्यास पूरा किया।

Exit mobile version