छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अवैध रूप से तंबाकू युक्त हुक्का सेवन को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने सख्त कार्रवाई की

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में अवैध रूप से तंबाकू युक्त हुक्का सेवन को बढ़ावा देने वालों के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। विशेष अभियान के तहत पान दुकानों और डेली नीड्स की आड़ में हुक्का पिलाने वालों पर शिकंजा कसते हुए 7 आरोपियों के खिलाफ कोटपा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के निर्देश और एएसपी सुखनंदन राठौर के नेतृत्व में थाना सुपेला, भिलाई नगर, मोहन नगर और स्मृतिनगर चौकी की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान करीब ₹7 लाख की अवैध सामग्री — इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट, हुक्का पार्ट्स और तंबाकू फ्लेवर जब्त किए गए।

पुलिस की कार्रवाई में मोहन नगर थाना के स्टेशन रोड स्थित SSD डेली नीड्स से संचालक रोहित जसवानी के पास से 3.52 लाख रुपए की हुक्का सामग्री बरामद किया गया है। वहीं, भिलाई नगर थाना क्षेत्र के सिविक सेंटर में स्थित गुलेरी पान ठेला से संचालक अंकित उपाध्याय के पास से नशीली तंबाकू, फ्लेवर और हुक्का पार्ट्स जब्त हुई है।

किसी भी आरोपी के पास हुक्का बिक्री या सेवन की वैध अनुमति या लाइसेंस नहीं पाया गया। इस पर सभी को BNSS की धारा 94 के तहत नोटिस जारी कर कोटपा एक्ट की धारा 4(क) और 21(क) के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि ऐसा अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा ताकि शहर में युवाओं को नशे से दूर रखा जा सके।

इन आरोपियों पर हुई कार्रवाई

– रोहित जसवानी (34), सिंधी कॉलोनी, दुर्ग

– अंकित उपाध्याय, मैत्रीकुंज, रिसाली

– हरिश तलरेजा, नेहरू नगर, सुपेला

– कैलाश धनकुटे (43), मॉडल टाउन, स्मृतिनगर

– कैलाश बिसाई (27), कोहका, सुपेला

– लक्ष्मीकांत दुबे (53), जुनवानी, स्मृतिनगर

– लक्की चंदानी (42), कादंबरी नगर, दुर्ग

Exit mobile version