मामला कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। परिजनों ने अपनी बेटी को ढूंढा नहीं मिली को थाने पहुंचे। परिजनों को उस युवक पर पहले से संदेह था। परिजनों ने पहले भी उससे से बातचीत करने मना किया था। पुलिस ने आरोपी को ग्राम साल्हेओना से पकड़ा है और नाबालिग को परिजनों को सौंपा है।
गांव के एक घर से दोनों बरामद
परिजनों की थाने में शिकायत के बाद पुलिस ने मामले में गुम इंसान दर्ज कर विवेचना शुरू किया। तब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संदेही युवक साल्हेओना में है।
जिसके बाद पुलिस की टीम तत्काल वहां पहुंची और संदेही दीपक को हिरासत में लिया। वहीं नाबालिग भी उसके पास मिली। पुलिस ने दोनों को थाना लाया।
शादी का झांसा देता था
महिला पुलिस ने जब नाबालिग से पूछताछ की, तो उसने बताया कि वह दीपक चौहान 20 साल को पिछले तीन सालों से जानती है। दीपक उसे लगातार शादी करने की बात कहता था, जबकि वह स्वयं को नाबालिग होने की बात बता चुकी थी।
रेप की घटना को अंजाम दिया
इसके बाद 7 जुलाई की सुबह दीपक ने स्कूल के पास से उसे अपनी बाइक में बैठाकर ग्राम साल्हेओना ले गया, जहां वह रात भर रही और आरोपी ने रेप की घटना को भी अंजाम दिया।
बयान लेने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पास्को एक्ट के तहत अपराध कायम किया और आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड में जेल भेज दिया है।