सोशल मीडिया पर बाइक स्टंट शो दिखाने लोगों को बुलाया

Chhattisgarh Crimesनवा रायपुर में बाइक और कार में स्टंट करने वाले युवकों ने जोर-शोर से सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किया। इसमें दावा किया गया कि खतरनाक बाइक स्टंट देखने के लिए 15 अगस्त की शाम नवा रायपुर जरूर पहुंचे। इसके लिए पुराने शो की वीडियो भी डाली गई। पोस्ट वायरल होते हुए पुलिस तक पहुंच गई। दरअसल, 15 अगस्त की सुबह नवा रायपुर में जहां शो होने वाला था, वहां चारों ओर पुलिस का घेरा बन गया।

सादी वर्दी में पुलिस को तैनात किया गया। जैसे-जैसे वहां बाइकर्स पहुंचते गए पुलिस उन्हें पकड़ती रही। कुछ ही घंटे में 128 बाइक और 6 कारों को जब्त कर लिया गया। इतना ही नहीं खतरनाक स्टंट दिखा रहे 9 युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया।

बाइक स्टंट करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई के लिए डीएसपी ट्रैफिक सतीश ठाकुर और गुरजीत सिंह 5 निरीक्षक, 20 यातायात बल, राखी और मंदिरहसौद थाने के पुलिस वाले और क्रेन के साथ मौके पर पहुंचे। नवा रायपुर में तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने वाले, हुड़दंग करने वाले और लापरवाही से गाड़ी चलाने वाले सभी चालकों की गा​ड़ियों को जब्त कर लिया गया।

इन सभी गा​ड़ियों पर कार्रवाई कर सोमवार को कोर्ट भेजा जाएगा। गाड़ी मालिकों को कोर्ट में जुर्माना भरकर गाड़ी छुड़ानी होगी। वहीं, स्टंट करते एक युवक बुरी तरह से घायल हो गया। उसे शरीर पर कई जगह चोट लगी। उसका इलाज चल रहा है।

ये हैं गिरफ्तार स्टंटबाज, कोर्ट में पेश होंगे, जुर्माना भी तगड़ा

स्टंट करने वाले सागर भारती (22 साल) छतौना. शेखर निषाद (24) परसदा. दानिश कुरैशी (18) बरौंदा. मुकेश चंद्राकर (21) रामेश्वर नगर भनपुरी. विशाल चंद्रवंशी उर्फ विक्की (23) शिव मंदिर के पास सिलतरा. एवज देवांगन उर्फ एजे (21) बुधवारी बाजार बीरगांव. तुषार निषाद (21) अछोली उरला. रवि बैरागी (24) अशोक नगर साईंनाथ गुढ़ियारी. टिकेश्वर साहू (23) डॉ. राजेंद्र नगर उरला को गिफ्तार किया गया है।

भास्कर इनसाइट – नवा रायपुर में 8 महीने में 78 हादसे, 28 की मौत

कार 100 किमी प्रति घंटा और दोपहिया 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ज्यादा चलाई तो चालान

नवा रायपुर की सूनी सड़कें खासतौर पर युवाओं को स्टंट करने के लिए आकर्षित करती हैं। यही वजह है कि वीकएंड यानी शनिवार-रविवार के अलावा छुट्टी वाले दिनों में यहां बड़ी संख्या में स्टंट करने वाले इकट्ठा होते हैं। पुलिस ऐसे युवाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके बावजूद स्टंट करने वाले मान नहीं रहे हैं।

इस साल की शुरुआत में जनवरी से अब तक 78 सड़क हादसे हुए हैं। इसमें 28 लोगों की मौत हुई है। पिछले महीने 23 जुलाई को वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप की मौत भी तेज रफ्तार गाड़ी चलाने से हुई थी। इस घटना के बाद से पुलिस वहां ज्यादा सख्ती बरत रही है। नवा रायपुर के अभनपुर, माना, मंदिर हसौद और राखी थाना क्षेत्र से मिले आंकड़ें चौंकाते हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक नवा रायपुर में रात 12 से सुबह 4 बजे के बीच सबसे ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं। इसमें 90% हादसे गाड़ी बिजली के खंभों, पेड़, रेलिंग और डिवाइडर से टकराकर हुए हैं। केवल 10% सड़क हादसे वाहनों के आपस में टकराने की वजह से हुए हैं।

स्पीड की जांच करने लगाए 40 कैमरे नवा रायपुर में 8 जगहों पर रफ्तार दर्ज करने वाले 40 स्पीड वायलेशन कैमरे लगाए गए हैं। जनवरी से जून 2025 तक 9797 मामलों पर 54.16 लाख का जुर्माना भी वसूला गया। ओवर स्पीड गाड़ी चलाने पर जनवरी से जून 2025 तक 8312 वाहन चालकों से 36 लाख का जुर्माना वसूल किया गया। ड्रंक एंड ड्राइव के मामले में जनवरी से जून 2025 तक 133 वाहन चालकों से 13.30 लाख का जुर्माना वसूला गया।

ये है स्पीड ​लिमिट

चार पहिया वाहनों के लिए 100 किमी प्रति घंटा और दोपहिया के लिए 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार तय की गई है। पिछले 180 दिनों में हाईस्पीड चलने वाले 8312 गाड़ियों का ई-चालान कर 36 लाख का जुर्माना वसूला गया है।

Exit mobile version