रायपुर के खारुन नदी में तेज रफ्तार हाइवा नीचे उतर गई

Chhattisgarh Crimesरायपुर के खारुन नदी में तेज रफ्तार हाइवा नीचे उतर गई है। नदी में उतरते ही गाड़ी का ज्यादातर हिस्सा पानी में समा गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में किसी को चोट नहीं आई है। गाड़ी नदी में उतरते ही ड्राइवर तैरकर बाहर आ गया। मामला अमलेश्वर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, घटना करीब 11:30 बजे की है। तेज रफ्तार हाइवा दुर्ग से रायपुर की ओर आ रहा था। महादेव घाट ब्रिज के पास गाड़ी अनियंत्रित हो गई। ड्राइवर ने नदी के किनारे घाट की सीढ़ियों की तरफ गाड़ी मोड़ दिया। जिससे गाड़ी सीधे नदी में उतर गई। नदी में डूबते ही ड्राइवर तैर कर बाहर आ गया। गाड़ी का ज्यादातर हिस्सा पानी में डूब गया।

नजारा देखने लोगों की जुटी भीड़

इस एक्सीडेंट के बाद नजारा देखने के लिए नदी के आसपास लोगों की भीड़ जुट गई। फिलहाल ट्रक को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में अमलेश्वर पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Exit mobile version