पूरन मेश्राम/मैनपुर।
सरपंच संघ मैनपुर अध्यक्ष हलमन ध्रुवा के नेतृत्व में इको सेंटर कोयबा में 10 जुलाई गुरूवार को एकदिवसीय बैठक रखा गया। उक्त बैठक में सरपंच संघ के पदाधिकारी व सदस्य सम्मिलित हुए। बैठक में विभिन्न विषयों पर सरपंच संघ द्वारा चर्चा किया गया। जिसमें प्रमुख विषय ग्राम पंचायत में विकास, ग्राम पंचायत के सरपंचों व पंचों के मानदेय राशि में बढ़ोतरी, मैनपुर विकासखंड मुख्यालय में स्थित सरपंच सदन की रखरखाव सफाई व्यवस्था जहां पर सुदूर वनांचल क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के लिए बैठक व्यवस्था हो सके,जिन-जिन ग्राम पंचायत में पंचायत भवन नहीं है उन पंचायत को भवन निर्माण की स्वीकृति प्रदान करने को लेकर बैठक में विशेष चर्चा किया गया। उक्त बैठक में सरपंच संघ के अध्यक्ष हलमन ध्रुवा ने कहा कि पंचायती राज चुनाव के बाद से लेकर अब तक ग्राम पंचायत में विकास कार्य की स्वीकृति प्रदान नहीं की गई है, ग्राम पंचायत में विकास कार्य की स्वीकृति सुनिश्चित किया जाए जिनके लिए विशेष रणनीति बनाई गई है। बैठक में प्रमुख रूप से सरपंच संघ अध्यक्ष हलमन ध्रुवा, उपाध्यक्ष डोमूराम ध्रुव सिहारलटी, उपाध्यक्ष हनिता नायक मैनपुर, केशंती माली मुचबहाल, पुष्पा नेगी भाठीगढ़, सचिव विजय कुमार मांझी, पुष्पलता मरकाम, कोषाध्यक्ष पुरुषोत्तम सोम, खेलसिंह मरकाम कोयबा, अरविंद कुमार नेताम जांगड़ा, कृष्णाबाई मण्डावी कोकड़ी, घनश्याम मरकाम शोभा, दीनाचंद मरकाम कोचेंगा, गजेंद्र नेगी मैनपुरकला, मुकेश कुमार कपिल जिड़ार, देयमति नागेश सरईपानी, संतोष मांझी बुड़गेलटप्पा, दुरूबसिंह ओंटी नवापारा, नुरपति मरकाम धनोरा, भोजसिंह मांझी गुरजीभांटा टी, बदन राम गोहरापदर, गुरुबारी ध्रुव इंदागांव, पदुनाथ कोमर्रा केकराजोर, बलवीर कोमर्रा सरगीगुड़ा, मोहन जगत बुरजाबहाल, मालती बाई, हेमो नागेश अमलीपदर, उपासीन नागेश जाड़ापदर, निर्मला ध्रुव उसरीजोर सहित 74 ग्राम पंचायत के सरपंच, उपसरपंच पंचों सहित प्रतिनिधि उपस्थित रहे।