छत्तीसगढ़ के मुंगेली में पुलिस ने शनिवार को ब्राउन शुगर और चरस के साथ नाबालिग सहित 2 तस्कर को गिरफ्तार किया

Chhattisgarh Crimesछत्तीसगढ़ के मुंगेली में पुलिस ने शनिवार को ब्राउन शुगर और चरस के साथ नाबालिग सहित 2 तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के पास ने 2.80 लाख का माल बरामद किया है। यह मामला जरहागांव थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, 16 अगस्त को पुलिस ने सूचना पर बिलासपुर से मुंगेली की ओर आ रही बाइक को रोका, तलाशी में नाबालिग के पास से 4.03 ग्राम ब्राउन शुगर, एक मोबाइल मिला। जबकि आरोपी दिवी उर्फ बाबू पाठक (24 वर्ष) के पास से 20.18 ग्राम चरस और एक आईफोन मिला।

नाबालिग को भेजा गया बाल संप्रेक्षण गृह

इस प्रकार पुलिस ने दोनों के पास से 2.80 लाख का माल बरामद किया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 22 के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी दिवी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। जबकि नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

Exit mobile version