कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्री मांगों को लेकर राज्य सरकार को 15 अगस्त तक का समय दिया था। सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं मिलने पर संघ ने हड़ताल का निर्णय लिया है। हड़ताल से विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई (एसएनसीयू), लैब और ब्लड बैंक जैसी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होंगी।
कर्मचारी संघ का कहना है कि उनकी मांगें लंबे समय से लंबित हैं। संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि जब तक मांगों पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जाता, तब तक हड़ताल जारी रहेगी।