बलरामपुर जिले के चांदो पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की

Chhattisgarh Crimesबलरामपुर जिले के चांदो पुलिस ने पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए कुल 5 पशुओं को मुक्त कराया है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पहला मामला 16 अगस्त 2025 का है। मुखबिर से सूचना मिलने पर चांदो थाना प्रभारी ग्राम नवाडीह पहुंचे। वहां परना मिंज नामक व्यक्ति एक बछिया को पीटते हुए झारखंड के बूचड़खाने की ओर ले जा रहा था। पुलिस ने घायल बछिया को बचाया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

नवाडीह करचाडांड से तीन आरोपी पकड़ाए

दूसरा मामला 18 अगस्त 2025 का है। नवाडीह करचाडांड के पास से पुलिस ने तीन और आरोपियों को पकड़ा। ये लोग 2 बछिया और 2 गाय को मारते-पीटते हुए झारखंड के बूचड़खाने ले जा रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में हवरा, राजाराम और सुकुरुद्दीन अंसारी शामिल हैं।

सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 और पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

शराब की तस्करी के मामले आरोपी गिरफ्तार

रघुनाथनगर पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 36 बोतल किंगफिशर बियर और 10 बोतल मैक्डोवेल नंबर 1 व्हिस्की बरामद की गई है। जो कि 19 लीटर 800 मिली है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते पवन कुमार साहू (36) को उसके घर के पास से पकड़ा। आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत मामला दर्ज किया है। जांच में आरोप सिद्ध होने पर पवन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Exit mobile version